सैय्यद अली सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
सैय्यद अली सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में शामिल


ण्हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़ की पहल पर रुड़की के नगला इमरती निवासी सैय्यद अली ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल मुल्तानी, प्रदेश उपाध्यक्ष राव जमीर हसन, गढ़वाल मंडल सह-संयोजक अमर मलिक एवं सोशल मीडिया प्रभारी यूसुफ मलिक ने सैय्यद अली का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है।

अल्पसंख्यक समाज का पार्टी के प्रति बढ़ता विश्वास इस बात का प्रमाण है कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।सदस्यता ग्रहण करने के बाद सैय्यद अली ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे भाजपा की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

इस अवसर पर भूरा ठेकेदार, मुबारिक अली ठेकेदार, अब्दुल रहमान, जुल्फिकार, शाहरुख, आवेश, नाजिम, नावेद, मुकीम, भूरा उर्फ लियाकत, अलियास, गुफरान, अफजाल उर्फ लारा, नोशाद ठेकेदार, राशिद हफिजी, मोहम्मद इरफान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सैय्यद अली के समर्थक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story