प्रो. रमाकान्त पाण्डेय उत्तराखंड संस्कृत विवि के नए कुलपति नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
प्रो. रमाकान्त पाण्डेय उत्तराखंड संस्कृत विवि के नए कुलपति नियुक्त


देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)।

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर प्रो. रमाकान्त पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। बुधवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए।

प्रो. पाण्डेय वर्तमान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर (राजस्थान) में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों की अवधि या अग्रेत्तर आदेश तक प्रभावी होगी। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-12 की उपधारा (1) और (2) के प्रावधानों के तहत विश्वविद्यालय में गठित अन्वेषण समिति के प्रस्तुत पैनल के आधार पर की गई है। कुलाधिपति और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की ओर से निर्गत आदेश संख्या-24077 दिनांक 23 अगस्त, 2025 को अतिक्रमित करते हुए यह निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

Share this story