सनातन धर्म की पताका हमेशा बुलंदियों पर रहेगी : बृजेश पाठक

सनातन धर्म की पताका हमेशा बुलंदियों पर रहेगी : बृजेश पाठक
WhatsApp Channel Join Now
सनातन धर्म की पताका हमेशा बुलंदियों पर रहेगी : बृजेश पाठक


हरिद्वार, 26 दिसम्बर (हि.स.)। हरिद्वार के हरिहर आश्रम में चल रहे दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में मंगलवार को कई राजनीतिक हस्तियों के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी शिरकत की।

अपने संबोधन में इन महानुभावों ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के धर्म और आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान को महत्वपूर्ण बताया। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग हिन्दू और सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन वे याद रखें कि सनातन को मिटाने की कोशिश करने वाले खुद अपने विचारों के साथ खत्म हो रहे, मगर सनातन धर्म की पताका हमेशा बुलंदियों पर थी, है और रहेगी।

डीएमके के सांसद दयानिधि मारन के यूपी, बिहार के लोगों पर की गई टिप्पणी पर बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि जो लोग यूपी, बिहार के लोगों को अपशब्द बोल रहे हैं अखिलेश यादव उनके साथ गठबंधन में नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव को यूपी के लोगों को इसका जवाब देना चाहिए।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story