रिहायशी कॉलोनी में भटककर पहुंचा सांभर का बच्चा, सुरक्षित रेस्क्यू
हरिद्वार, 27 दिसंबर (हि.स.)।
वन क्षेत्र से भटककर शनिवार सुबह रानीपुर मोड़ के पास स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में सांभर का एक बच्चा पहुंच गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जंगली जानवर के अचानक दिखाई देने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय निवासियों ने तत्काल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए सांभर के बच्चे को सुरक्षित संभाला। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी।
सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांभर के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अपने साथ ले गई। रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सांभर के बच्चे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग द्वारा जानवर को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

