पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयाेजन

WhatsApp Channel Join Now

-सड़क सुरक्षा नियमाें का पालन करने वाले वाहन चालक सम्मानित

देहरादून, 17 जनवरी (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नियमों का पालन करने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों को सम्मानित कर उन्हें सकारात्मक प्रोत्साहन देना था।

इस अवसर पर गंगोलीहाट क्षेत्र के उन वाहन चालकों को सम्मानित किया गया जो नियमित रूप से यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन संचालन करते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित एआरटीओ (प्रवर्तन) शिवांश कांडपाल ने कहा कि जहां एक ओर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही की जाती है, वहीं अच्छे चालकों को सम्मानित करने की यह पहल उन्हें प्रेरित करने में कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक प्रोत्साहन से चालक नियमों के पालन के प्रति और अधिक सजग होंगे।

एआरटीओ शिवांश कांडपाल ने चालकों को नशे से दूर रहकर वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। साथ ही उन्होंने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की सख्त अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए चालक, विभाग और समाज सभी की साझा जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ ने वाहन चालकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि चालकों के सहयोग के बिना सुरक्षित यातायात का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। सभी के सामूहिक प्रयासों से ही दुर्घटना मुक्त पिथौरागढ़ एवं उत्तराखंड का सपना साकार किया जा सकता है। उन्हाेंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा आयोजित यह माह सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच और जिम्मेदार वाहन संचालन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

कार्यक्रम के अंत में चालकों को सड़क सुरक्षा कैलेंडर, जागरूकता पुस्तिकाएं तथा मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर परिवहन आरक्षी सीमा, बलदेव एवं महेंद्र भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story