36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत कोटद्वार में यातायात जागरूकता रैली

WhatsApp Channel Join Now
36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत कोटद्वार में यातायात जागरूकता रैली


पौड़ी गढ़वाल, 18 जनवरी (हि.स.)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 36वें सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत शनिवार को कोटद्वार में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निर्देशन में आयोजित इस रैली को पुलिस उपाधीक्षक यातायात निहारिका सेमवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मालवीय उद्यान से प्रारंभ होकर झंडा चौक, तीलू रोतैली चौक, देवी मंदिर तिराहा, बालासौड़ तिराहा से होते हुए पुनः तीलू रोतैली चौक पर समाप्त हुई।

यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि रैली के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों एवं स्थानीय नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, नशे में वाहन न चलाने तथा सुरक्षित गति अपनाने की अपील की गई। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों से संबंधित फ्लैक्स होर्डिंग लगाए गए और जागरूकता पंपलेट व बैनर वितरित किए गए।

कार्यक्रम में सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी शशि दुबे, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, एनसीसी कैडेट्स, सीपीयू कोटद्वार, चीता मोबाइल एवं हाईवे पेट्रोल के जवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story