टिहरी जिले में खाई में गिरी थार, पांच घायल
टिहरी, 15 दिसंबर (हि. स.)। उत्तराखंड के जिले टिहरी के ब्यासी क्षेत्र में गुल्लर के समीप रविवार की रात्रि में एक थार कार बेकाबू होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी ब्यासी के अंतर्गत गुल्लर के समीप कल मध्यरात्रि समय 01:22 बजे थार कार सड़क से लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में पांच व्यक्ति सवार थे। सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। एसडीआरएफ के जवानाें ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्बुलेंस से घायलाें काे नजदीकी अस्पताल भिजवाया। घायलाें की पहचान सोहिल (32) दिल्ली, रोहित गुप्ता (28) साहिबाबाद, शीषपाल (28) गाजियाबाद, विकाश कुमार (26) साहिबाबाद और भास्कर कुमार (27) निवासी साहिबाबाद के रूप में हुई है।।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

