सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत,एक घायल
उत्तरकाशी, 17 दिसंबर (हि.स.)।
जिला मुख्यालय स्थित तांबाखानी सुरंग जोशियाडा मोटर पुल निकट स्कूटी रपटने से एक व्यक्ति की मौत मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तांबाखानी सुरंग के पास कूड़ा डंपिंग जोन के नीचे जोशीयाडा मोटर मार्ग पर ज्ञानसू निवासी (55) मोर सिंह रावत की स्कूटी रपट गई। स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोर सिंह ने जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि घायल दूसरे व्यक्ति का उपचार देहरादून में चल रहा है।
बता दें कि मृतक मोर सिंह रावत की उत्तरकाशी बाजार में कमलाराम चौक के पास चाय की दुकान है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

