मोरी के गुराड़ी गांव में अग्निकांड, तीन परिवार बेघर, 14 मवेशियों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मोरी के गुराड़ी गांव में अग्निकांड, तीन परिवार बेघर, 14 मवेशियों की मौत


उत्तरकाशी, 07 जनवरी (हि.स.)।उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुराड़ी में बुधवार तड़के आगजनी की घटना में तीन परिवारों के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि 14 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग 5:15 बजे तहसील मोरी के ग्राम गुराड़ी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा राजस्व विभाग, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग तथा 108 एम्बुलेंस सेवा की टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

टीमों और स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से सुबह करीब 7:35 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक तीन परिवारों के आवासीय भवन पूरी तरह नष्ट हो चुके थे।

तहसीलदार मोरी ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राजस्व विभाग मोरी द्वारा प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत प्रदान की गई है। प्रत्येक परिवार को दो कंबल, एक तिरपाल और 5,000 की नगद सहायता दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story