उत्तरकाशी के नरानू गांव में लगी भीषण आग, तीन मकान राख



उत्तरकाशी, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के सीमांत विकास खंड मोरी के नूरानू गांव में मंगलवार रात्रि आग से तीन आवासीय भवन जलकर राख हो गए। आग का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

इस आग से दूरबी सिंह पुत्र प्रबल सिंह, राजेश पुत्र दूरबी सिंह और गणेश पुत्र दूरबी सिंह का मकान जलकर राख हो गया। मकान में रखा राशन और कपड़े आदि सब कुछ जल गया। हालांकि, आग से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story