बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नैनीताल में प्रदर्शन,

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नैनीताल में प्रदर्शन,


नैनीताल, 31 दिसंबर (हि.स.)।बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को मल्लीताल में बांग्लादेश का पुतला दहन कर नारेबाजी की। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही कथित बर्बरता के विरोध में नैनीताल में हिंदूवादी संगठनों ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया।

मल्लीताल रिक्शा स्टैंड स्थित पुलिस चौक पोस्ट के समीप एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने मॉल रोड पर बांग्लादेश का पुतला दहन किया और जूते मारकर विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध, जिहादी मानसिकता के खिलाफ नारे और भारत सरकार से कड़े कूटनीतिक कदम उठाने की मांग लिखी थी। इस दौरान ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए गए।

संगठन से जुड़े अनिल ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

इस मौके पर राजीव साह, मनोज कुमार, आदित्य दत्त, कुलदीप, अनिल ठाकुर, कुंदन सिंह तिलारा, कुनाल बेदी, आकाश और अमरीक चौधरी सहित कई लोग शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story