ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन... पर थिरके दर्शक

WhatsApp Channel Join Now
ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन... पर थिरके दर्शक


उत्तरकाशी, 20 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला में आयोजित सात दिवसीय की सांस्कृतिक संध्या पर प्रीतम भरतवाण के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। जागर सम्राट ने ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन..., सुंदरा छोरी, गजिमाला, किमसारी हाट मां गीतों और जागरों की प्रस्तुति दी।

माघ मेला बाराहाट कू थौलू उत्तरकाशी में सांस्कृतिक संध्या के बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मेले आपसी मेलजोल बढ़ाने और पौराणिक संस्कृति को आगे बढ़ने का सबसे बेहतर माध्यम हैं। माघ मेला भी थौल-मेलों, संस्कृति के संरक्षण को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है।

पद्मश्री भरतवाण की प्रस्तुतियों को सुनने के लिए लोग देर शाम से पांडाल में जुटने शुरू हो गए थे। करीब रात साढ़े आठ बजे प्रीतम पांडाल में पहुंचे, दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने शिव संध्या, मां भगवती, नारैणी मेरी माता भवानी जागर से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने हम कुशल छौंउ मांजी दगडियों दगड़ी, बांद अमरावती,बंसत पंचमी,तुम्हारी खुद मां सहित दशकों की फरमाइश पर कई गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों झुमाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने जागर सम्राट को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल, पुलिस अधीक्षक श कमलेश उपाध्याय, पालिका के सभासद, जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी, बिना चौहान, दीपेन्द्र कोहली, कविता शाह, पावन दास, भाजपा नेता पवन नौटियाल आदि मौजूद थे। मंच का संचालन अनिल रतूड़ी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story