उर्मिला सनावर व सुरेश राठौर पुलिस के सामने आकर सबूत उपलब्ध कराएं : संदीप

WhatsApp Channel Join Now
उर्मिला सनावर व सुरेश राठौर पुलिस के सामने आकर सबूत उपलब्ध कराएं : संदीप


हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। रविदासीय धर्म प्रचारक संदीप खत्री ने अंकित भंडारी कांड को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऑडियो वीडियो के सबूत देने की मांग की है।

प्रेस क्लब हरिद्वार में पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए संदीप खत्री ने कहा कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो केे माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है। यदि उनके पास कोई सबूत है तो जांच एजेंसियों को उपलब्ध कराएं। संदीप खत्री ने कहा कि बातचीत के आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन दोनों ही आरोपों को सिद्ध करने में नाकाम हैं। पुलिस प्रशासन से दोनों भाग रहे हैं। अगर सच्चे हैं तो पुलिस के सामने आकर सच्चाई को सामने रखें।

उन्होंने कहा कि अनर्गल, बेबुनियाद, झूठे आरोपों का कोई आधार नहीं होता है। प्रदेश की जनता को दोनों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story