उत्तर भारत का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 26 मार्च से होगा प्रारंभ

उत्तर भारत का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 26 मार्च से होगा प्रारंभ
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर भारत का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 26 मार्च से होगा प्रारंभ


चंपावत, 05 मार्च (हि.स.)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पूर्णागिरि मेला इस बार 26 मार्च से 15 जून तक कुल 82 दिनों तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चंपावत की पहचान है मां पूर्णागिरि का मेला, जिसे गत वर्षो की अपेक्षा और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। गत वर्ष में जो कमियां रही है, इस वर्ष उसमें त्रुटिरहित सुधार लाया जाएगा।

पूर्णागिरि मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क,स्वच्छता के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला परिक्षेत्र में तथा नगर पालिका टनकपुर एवं नगर पंचायत बनबसा को अपने-अपने क्षेत्रों में लाइट, पार्किंग तथा साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष के मेले में विगत वर्षों से और अधिक बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए।

उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ब्रह्मदेव घाट में मेले के उद्घाटन के दिन व नवरात्रि में मां गंगा आरती का आयोजन किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मां गंगा आरती नियमित हो इस हेतु भी विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने जिला पंचायत को निर्देश दिए कि जहां जहां भंडारे लगने हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर लिया जाए और नियमानुसार अनुमति दी जाए। भोजन की नियमित जांच हो लोगों को शुद्ध भोजन व पेयजल मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा की मेला परिक्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हेतु पुलिस के अतिरिक्त होमगार्ड, पीआरडी स्वयंसेवक तैनात कर लिये जाएं।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले के दौरान होमगार्ड, 50 पीआरडी वह पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी अधिक संख्या में लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि टनकपुर से पूर्णागिरि धाम तक मार्ग सूव्यवस्थित हो, मार्ग में लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, आवास, स्वास्थ्य, संचार आदि की पूर्ण व्यवस्था हो इस हेतु अभी से तैयारी कर ली जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा सहित मंदिर समिति के सदस्य, टैक्सी समिति के सदस्य साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story