नववर्ष पर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान में 25 वाहन चालकों के चालान
हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)।
नववर्ष पर परिवहन विभाग ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ एनफोर्समेंट रुड़की कृष्ण चंद्र पलाडिया के नेतृत्व में अभियान के दौरान 25 वाहन चालकों के चालान किए गए। नशे की हालत में पाए गए चालकों को संभावित दुर्घटनाओं से बचाने के लिए सुरक्षित रूप से उनके घर पहुंचाया गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं व्यस्त क्षेत्रों में सघन जांच की गई। ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से वाहन चालकों की जांच की गई तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
इस अवसर पर एआरटीओ एनफोर्समेंट रुड़की कृष्ण चंद्र पलाडिया ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देशों, जिलाधिकारी हरिद्वार तथा आरटीओ प्रवर्तन देहरादून डॉ. अनीता चमोला के दिशा-निर्देशों एवं सतत पर्यवेक्षण में चलाया गया।
उन्होंने कहा कि नववर्ष जैसे अवसरों पर ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाओं में वृद्धि होती है, जो आम जनता की जान के लिए गंभीर खतरा बनती हैं। परिवहन विभाग का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। नशे में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए चालकों को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाती है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि नववर्ष एवं अन्य पर्व-त्योहारों के दौरान नशे में वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। परिवहन विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी रखने की बात कही गई है।
अभियान के दौरान प्रवर्तन अपर उप निरीक्षक रमेश पंत, राकेश थपलियाल, प्रवर्तन सिपाही सोनू कटारिया, ओंकार, अरुण, विकास, राकेश सहित विभागीय टीम उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

