जश्न में हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पौड़ी गढ़वाल, 30 दिसंबर (हि.स.)। पाबौ चौकी में नववर्ष को शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर पुलिस ने बैठक की। इस दौरान सभी को नववर्ष शांति पूर्वक तरीके से मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
मंगलवार को आयोजित बैठक में चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने कहा कि नववर्ष पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने होटल स्वामियों से होटलों व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले यात्रियों व व्यक्तियों की आईडी को सुरक्षित रखने को कहा। कहा कि किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर पर दे। उन्होंने सभी से साइबर फ्राड को लेकर भी सतर्क रहने की अपील की। कहा कि साइबर ठग नववर्ष के शुभकामना संदेश भेजकर ठगी को अंजाम दे सकते है। उन्होंने सभी से नववर्ष के संदेश आने पर अनजान लिंक को ओपन न करने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

