पुलिस ने पौने किलो चरस के साथ दो तस्कर दबोचे

WhatsApp Channel Join Now


उत्तरकाशी, 18 जनवरी (हि.स.)। बड़कोट पुलिस की टीम ने अल्टो कार से 710 ग्राम चरस की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार रात्रि को थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना की टीम ने एक सटीक जानकारी जुटाते हुये बड़कोट,दुबाटा के पास से हरदयाल व प्रदीप नाम के दो तस्करों को अल्टो कार से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 710 ग्राम चरस बरामद की गयी है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों के विरुद्ध थाना बड़कोट पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह रावत, हेड कांस्टेबल बबलू, गौरव रावत शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story