पीएम-श्री विद्यालयों के 977 मेधावी छात्र-छात्राएं अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
पीएम-श्री विद्यालयों के 977 मेधावी छात्र-छात्राएं अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे


देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के 207 पीएम-श्री विद्यालयों के 977 मेधावी छात्र-छात्राएं 15 से 20 जनवरी 2026 के बीच अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 3.06 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार, भ्रमण में छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र, अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, खेल प्रशिक्षण संस्थान, प्रौद्योगिकी संस्थान, सांस्कृतिक व विरासत स्थल, संगीत और कला अकादमी का दौरा कराया जाएगा। प्रत्येक पीएम-श्री विद्यालय से दो छात्र और दो छात्राओं का चयन किया गया है, जो कक्षा 9 और 11 में अध्ययनरत हैं और जिन्होंने 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं।

इस कार्यक्रम में 13 नोडल अधिकारी और 58 शिक्षक/शिक्षिकाएं एस्कॉर्ट के रूप में शामिल होंगे। बड़े जनपदों से तीन-तीन शिक्षक और शिक्षिकाएं एस्कॉर्ट के तौर पर नियुक्त की गई हैं। भ्रमण दल को स्थानीय सांसद, विधायक और जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना और उनमें नवाचार, आत्मविश्वास और व्यापक दृष्टिकोण का विकास करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story