पिथौरागढ़ के ऊंमचिया में गहरी खाई से गिरे चरवाहे का शव मिला

WhatsApp Channel Join Now
पिथौरागढ़ के ऊंमचिया में गहरी खाई से गिरे चरवाहे का शव मिला


पिथौरागढ़, 05 जनवरी (हि. स.)। जनपद पिथौरागढ़ के ऊंमचिया क्षेत्र से एक गहरी खाई में गिरे चरवाहे का शव सोमवार को मिल गया है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय चरवाहा कृष्ण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, डीसीआर पिथौरागढ़ से सूचना मिली थी कि ऊंमचिया क्षेत्र में एक चरवाहा बीती रात पहाड़ी से गिर गया है। सूचना पर अस्कोट से गई उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने अत्यधिक दुर्गम मार्ग से लगभग 2.5 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चरवाहे का शव खाई से बाहर निकालकर रोड हेड तक पहुंचाया और सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story