पीपलकोटी टीएचडीसी साइट पर लाेकाे ट्रेन हादसे की मजिस्ट्रेटीयल जांच के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
पीपलकोटी टीएचडीसी साइट पर लाेकाे ट्रेन हादसे की मजिस्ट्रेटीयल जांच के आदेश


-डीएम व एसपी ने घटनास्थल का किया स्थलीय निरीक्षण

चमोली, 31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली जनपद के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन विष्णुगाड़–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर मंगलवार को हुई लोको ट्रेनों की टक्कर के मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटीयल जांच के आदेश दिए हैं।

घटना के बाद बुधवार काे जिलाधिकारी गाैरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने घटनास्थल और सुरंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्हाेेंने टीएचडीसी अधिकारियों को भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सभी तकनीकी एवं मानवीय सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर श्रमिकों की एंट्री व एग्जिट रजिस्टर का भी निरीक्षण किया और उसे नियमित रूप से अद्यतन रखने को कहा। जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता से कार्रवाई करने पर सभी संबंधित विभागों, चिकित्सकों और परियोजना प्रबंधन की सराहना की।इस मौके पर टीएचडीसी के महाप्रबंधक अजय वर्मा, प्रबंधक केपी सिंह, उपजिलाधिकारी आरके पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग में दो लोको ट्रेनों की जिस समय टक्कर हुई थी, उस समय सुरंग के अंदर 109 श्रमिक मौजूद थे। इस हादसे में जिससे 60 मजदूर घायल हो गए थे। घटना के बाद प्रशासन एवं परियोजना प्रबंधन की ओर से त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story