संत रघुबीर सिंह का जीवन हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में ब्रह्मलीन संत रघुबीर सिंह वेदांत शास्त्री की पुण्यतिथि पर आज निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इस दाैरान संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि संत रघुबीर सिंह का जीवन हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहा।

इस अवसर पर आश्रम ने ई-दान पात्र का भी शुभारंभ किया, जिसे संत जगजीत सिंह शास्त्री और इंडियन ओवरसीज बैंक के आरएम शशिकांत भारती ने किया।

संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि पुण्यतिथि पर फिजियोथेरेपी शिविर लगाकर उनके सेवा कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। शिविर में अनुभवी फिजियोथेरेपिस्टों द्वारा आधुनिक मशीनों से फिजियोथेरेपी प्रदान की गई।

फिजियोथेरेपिस्ट सृष्टि त्यागी ने कहा कि युवाओं को संतुलित खानपान और नियमित व्यायाम की आदत डालनी चाहिए, ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, बैंक प्रबंधक पिनाकी रंजन, अभिषेक कुमार, अंकित जैन सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story