फोटो फीचरः स्वर्णिम-रक्तिम हुआ नीला आसमान

WhatsApp Channel Join Now
फोटो फीचरः स्वर्णिम-रक्तिम हुआ नीला आसमान


नैनीताल, 13 दिसंबर (हि.स.)। अब तक सरोवरनगरी में आसमान बादलों के एक भी कतरे के बिना गहरा नीला समुद्र सा नजर आ रहा था, किंतु इधर दो दिनों से आसमान में बादलों का प्रवेश हो गया है। इन स्थितियों में सूर्यास्त के बाद आज पश्चिम दिशा का आसमान ऐसा सुंदर नजर आया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों नगर से मैदानी क्षेत्रों की ओर घाटी में सूर्यास्त के बाद विंटर लाइन भी नजर आ रही है। जिसके बारे में कहा जाता है कि प्रकृति की अनूठी खूबसूरती स्विटजरलेंड की बान वैली, पर्वतों की रानी मसूरी और वैष्णो देवी आदि गिने-चुने स्थानों से ही शीतकाल में नजर आती है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story