जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में 874 लाभार्थी लाभान्वित

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार जिले के विकास खण्ड नारसन की न्याय पंचायत ढंढेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला इमरती में जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत 874 लोगों को लाभान्वित किया गया और 456 प्रमाण पत्र जारी किए गए। कुल 7031 लोगों ने शिविर में सहभागिता की। शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 403 समस्याएं दर्ज की गईं,जिनमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, विद्युत, पेयजल और आवास संबंधी समस्याएं शामिल रहीं। इनमें से 178 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को भेजा गया।

प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आयोजित यह अभियान सरकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने का माध्यम है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,मुख्य विकास अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story