27 जनवरी को मनाया जाएगा यूसीसी दिवस

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 17 जनवरी (हि.स.)। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 27 जनवरी को यूसीसी दिवस मनाए जाने को लेकर एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यूसीसी दिवस के आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने संस्कृति विभाग को निर्देशित किया कि यूसीसी दिवस कार्यक्रम के लिए स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु उपयुक्त सांस्कृतिक दलों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि यूसीसी के अंतर्गत सर्वाधिक पंजीकरण करने वाले अधिकारी एवं कार्मिक को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यूसीसी से संबंधित लगभग तीन मिनट की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यक्रम में किया जाएगा, जिससे आमजन को यूसीसी की जानकारी सरल एवं प्रभावी रूप से मिल सके। कहा कि यूसीसी को लेकर जनपद में अब तक की गई विभिन्न कार्रवाइयों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

इसके माध्यम से यूसीसी के क्रियान्वयन से जुड़े प्रयासों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूसीसी दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने वाले गणमान्य व्यक्तियों को समय रहते निमंत्रण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक किया जा सके। इस अवसर पर सीओ तुषार बोरा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story