सांसद चैंपियनशिप शुरू, 350 खिलाड़ी ले रहे भाग

WhatsApp Channel Join Now
सांसद चैंपियनशिप शुरू, 350 खिलाड़ी ले रहे भाग


देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने बुधवार को यहां परेड ग्राउंड पर स्थित बहुउद्देश्य हॉल में सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के करीब 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने खेलों का ध्वजारोहण और मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्हाेंने ट्रॉफी का अनावरण कर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं। इस माैके पर सांसद बंसल ने कहा कि सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी में आधुनिक खेलों के साथ परंपरागत खेल भी शामिल हैं। इसमें अंडर-14 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, पिट्टू, खो-खो, रस्साकसी, गोली-कंचा और मुर्गा झपट प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी और विजेता टीम को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सांसद बंसल ने खिलाड़ियों को अनुशासन और समर्पण के साथ खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी और कहा कि यह केवल टाइमपास नहीं बल्कि करियर का अवसर है। उन्होंने यह भी बताया कि इस चैंपियनशिप के बाद प्रदेश स्तर के विजेता सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण के हकदार होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आरंभ 23 दिसंबर से खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तर पर हुआ था। विजेता खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर मुकाबला करने पहुंचे और अब सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए चयनित हुए हैं। प्रतियोगिता में राजपुर रोड, रायपुर, सहसपुर, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, धर्मपुर, विकासनगर, चकराता और ऋषिकेश विधानसभा के खिलाड़ी शामिल हैं। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी सहित संबंधित अधिकारी, कोच और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

Share this story