चिन्यालीसौड़ में बरसात न होने से बढ़ी सूखी ठंड,
उत्तरकाशी, 10 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र में लंबे समय से बरसात न होने के कारण चिन्यालीसौड़ में इन दिनों कड़ाके की सूखी ठंड है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को धूप ढलते ही ठिठुरन बढ़ जा रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
सूखी ठंड के चलते बाजार क्षेत्र में बैठने वाले व्यापारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने नगर पालिका से बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
ठंड के बढ़ते प्रकोप से विशेष रूप से दमा (अस्थमा) के मरीजों को अधिक दिक्कत हो रही है। जानकारों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती, तब तक यह सूखी ठंड बनी रहेगी, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाती है।
इस संबंध में डॉ. दिव्या सिंह ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए लोग शाम के समय टोपी व गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें और धूप रहते हुए अपने दैनिक कार्य निपटा लें। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम और ठंड के कारण लोगों में खांसी, जुकाम एवं सर्दी से जुड़ी बीमारियों की शिकायतें बढ़ रही हैं।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से शीघ्र ठंड से राहत के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इधर नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली ने बताया कि नगर में आलाव की व्यवस्था की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

