उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय: दीक्षांत समारोह में 18,146 विद्यार्थियों को मिली उपाधि
-राज्यपाल ने किया विद्यार्थियों को समाज के सुदूर क्षेत्रों तक शिक्षा पहुंचाने का आह्वान
हल्द्वानी, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह में सोमवार को 18,146 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा उपाधियां प्रदान की गई। इसके साथ 28 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय गोल्ड मेडल, चार को प्रायोजित मेडल और छह शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने की। इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नवीन चन्द्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विस्तार, शोध गतिविधियों एवं शिक्षण गुणवत्ता सुदृढ़ीकरण के प्रयासों की जानकारी दी।
इस मौके पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों को युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सत्य, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों के साथ निरंतर सीखते रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा राष्ट्र की प्रगति का आधार है और युवा वर्ग को अपने ज्ञान से समाज के सुदूर क्षेत्रों तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बताया कि यहां दो लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। राज्यपाल ने डिजिटल शिक्षा, साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के महत्व पर भी प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय प्रशासन को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए विश्वविद्यालय के छह शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र सौंपे गए, जिनमें प्रो. गिरिजा पाण्डेय, प्रो. पीडी पंत, प्रो. रेनू भट्ट, प्रो. जितेंद्र पाण्डेय, प्रो. मंजरी अग्रवाल, प्रो. डिगर सिंह फर्सवान शामिल थे। इसके अलावा आईसीटी अनुभाग से विनीत पौरियाल को रेडियो ऐप 'हैलो हल्द्वानी' तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में विद्या परिषद के सदस्य प्रो. पीएस बिष्ट, डॉ एचसी पुरोहित एवं कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. बीएस राजपूत, रमेश चंद्र बिंजोला और डॉ.अजय कुमार गुप्ता, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सतपाल सिंह बिष्ट, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो.दुर्गेश पंत,बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएस चौहान, देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी, प्रो. एचपी शुक्ला,प्रो.उमा जोशी,जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीसी मंजूनाथ,महापौर गजराज सिंह बिष्ट,विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, दर्जा मंत्री रेनु अधिकारी,पूर्व सांसद महेन्दर पाल और सभी विद्याशाखा के निदेशक व अधिकारी सहित अनय कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

