विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित हुई। परीक्षा प्रभारी डा. कुमार गौरव जैन और सह परीक्षा प्रभारी डा. दिनेश रावत ने कहा है कि सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में विज्ञान और व्यवसायिक वर्ग के कुल 134 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। जिनकी परीक्षाएं 6 जनवरी तक चलेंगी। जबकि आंतरिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपंन हो गई है।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश छात्र-छात्राओं को दे दिए गए है। इस मौके पर परीक्षा समिति के डा. पुनीत चंद्र वर्मा, डा. खिलाप सिंह, डा. उर्वशी, डा. आलोक कंडारी, डा. प्रकाश फोंदणी, भास्करानंद मिश्रा, प्रवीन पंवार, अनूप बिष्ट, पल्लभ नैथानी, राहुल रावत, भोपाल सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story