नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक-2024 में उत्तराखंड अव्वल

WhatsApp Channel Join Now
नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक-2024 में उत्तराखंड अव्वल


नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक-2024 में उत्तराखंड अव्वल


देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। नीति आयोग की ओर से जारी निर्यात तैयारी सूचकांक-2024 में उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि राज्य की निर्यातोन्मुख नीतियों, बेहतर कारोबारी माहौल और सुदृढ़ बुनियादी ढांचे का परिणाम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों,मजबूत बुनियादी ढांचे और निर्यात बढ़ाने के प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना सरकार का लक्ष्य है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और अर्थव्यवस्था सशक्त बने।

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार,निर्यात आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन है और इससे रोजगार, विदेशी मुद्रा अर्जन और वैश्विक व्यापार में भागीदारी बढ़ती है। उत्तराखंड का यह शीर्ष स्थान राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास के नए अवसर दिलाने वाला कदम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

Share this story