मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग के नए कैलेंडर का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग के नए कैलेंडर का विमोचन


देहरादून, 12 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड सरकार के सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कैलेंडर के आकर्षक स्वरूप, उत्कृष्ट मुद्रण गुणवत्ता और विषयवस्तु की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी नीतियों के साथ-साथ ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी निर्णयों को जनमानस तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कैलेंडर केवल तिथियों का संकलन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की विकास यात्रा, प्रशासनिक प्रतिबद्धता और जनसेवा के संकल्प को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि कैलेंडर के माध्यम से राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों को सुसंगठित और रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो आमजन के लिए जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायी साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि विभाग हमेशा सरकार और जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विभाग नवीन तकनीकों,रचनात्मक सोच और नवाचार के साथ जनहितकारी सूचनाओं का व्यापक और प्रभावी प्रसार करता रहेगा।

इस अवसर पर अपर सचिव सूचना बंशीधर तिवारी, उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव और उत्तराखंड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story