इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने प्रो. रावत

WhatsApp Channel Join Now
इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने प्रो. रावत


्रनैनीताल, 16 जनवरी (हि.स.)। इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स ने देश के प्रख्यात वैज्ञानिक-शिक्षाविद और कुमाऊँ विवि के कुलपति प्रो.डीएस रावत को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया है। उनके निर्वाचन की घोषणा संस्था के 31वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में की गई।

गौरतलब है कि इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट्स की स्थापना वर्ष 1995 में बहुविषयक अनुसंधान को प्रोत्साहन देने तथा रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। संस्था का मुख्यालय लखनऊ में स्थित है और यह देश के विभिन्न भागों में प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करती आ रही है। अब तक आईएससीबी द्वारा 31 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का सफल आयोजन किया जा चुका है।

संस्था का प्रमुख उद्देश्य बहुविषयक शोध को बढ़ावा देना, युवा वैज्ञानिकों में अंतर्विषयी सहयोग की भावना विकसित करना, विज्ञान के अग्रणी क्षेत्रों में हो रहे नवीनतम अनुसंधान से समाज को अवगत कराना तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करना है। इसके साथ ही आईएससीबी वैज्ञानिक पत्रिकाओं, कार्यवृत्त और अन्य शोध सामग्री का नियमित प्रकाशन भी करती है।

प्रो. डीएस रावत का वैज्ञानिक योगदान पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है। उन्हें आईएससीबी की ओर से यंग साइंटिस्ट अवार्ड और औषधि अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएससीबी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि वे आईएससीबी से दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र वैज्ञानिक हैं।

उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर देशभर के वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे भारतीय वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story