मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, कई स्टोरों पर कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद हरिद्वार के सुल्तानपुर और लक्सर क्षेत्रों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने शुक्रवार को दोनों क्षेत्रों के दर्जनों मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर संचालक मौके पर स्टोर बंद कर चले गए। ऐसे मामलों में लगभग 06 स्टोरों के ताले बंद कर दिए गए और लक्सर क्षेत्र में एक स्टोर के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई।

ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने कहा कि संबंधित स्टोर संचालक विभागीय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही स्टोर खोल सकते हैं। सभी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि एक्सपायरी दवाइयों का भंडारण या बिक्री न की जाए। उल्लंघन होने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story