मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय को मिले 53 नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सा सुविधा होगी बेहतर

मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय को मिले 53 नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सा सुविधा होगी बेहतर
WhatsApp Channel Join Now
मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय को मिले 53 नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सा सुविधा होगी बेहतर


देहरादून, 03 मार्च (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय को 53 स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। नर्सिंग अधिकारी मिलने से बेस अस्पताल प्रशासन को सहायता मिलेगी ही, स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होगी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने सभी नर्सिंग अधिकारियों से बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि बेस अस्पताल में जिस भी विभाग के वार्डों में तैनाती मिले, वहां की तमाम सुविधाओं को बेहतर ढ़ंग से संचालित की जाए।

डॉ. अजेय ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने 51 नर्सिंग अधिकारी बेस चिकित्सालय के लिए भेजे हैं। जबकि दो ऋषिकेश क्षेत्र से भेजे गए हैं। सभी नर्सिंग अधिकारियों ने योगदान की सूचना देने के साथ बायोमैट्रिक हाजिरी से लेकर तमाम कागजी कार्यवाही पूर्ण की। कहा कि नर्सिंग अधिकारी मिलने से बेस चिकित्सालय के वार्डों में जो कमी बनी हुई थी, अब वह पूरी हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story