नर-भक्षी गुलदार ढेर,मुख्यमंत्री बोले- ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध

WhatsApp Channel Join Now
नर-भक्षी गुलदार ढेर,मुख्यमंत्री बोले- ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध


नर-भक्षी गुलदार ढेर,मुख्यमंत्री बोले- ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध


पौड़ी, 10 दिसंबर (हि.स.)। पौड़ी जनपद के गजेल्ड (गजल्ड) गांव में पिछले कुछ समय से आतंक मचा रहे नर-भक्षी गुलदार को आखिरकार ढेर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित, स्पष्ट और सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष शिकारियों की टीम तैनात की थी। लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन अभियान के बाद टीम ने गुलदार को सफलतापूर्वक मार गिराया।

मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और शिकार विशेषज्ञों ने समन्वित प्रयास करते हुए यह कार्रवाई पूरी की। सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा और जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story