गुलदार से बचाव को लेकर चलाया जन-जागरूकता अभियान
पौड़ी गढ़वाल, 19 दिसंबर (हि.स.)।आशाएं सेवा विकास समिति नौगांवखाल के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज मवाधार में गुलदार से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारी दी गई।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में समिति के कार्यक्रम प्रभारी डा विजेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को गुलदार से बचाव की जानकारी देते हुए कहा गया कि समूह में रहे अकेले में न यात्रा करें, बच्चों को अकेला न जाने दें।
उन्होंने कहा कि कहीं गुलदार के दिखने की आशंका हो तो वन विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 पर काल करें। समिति द्वारा चलाए जा रहें जन जागरूकता अभियान कि सराहना करते हुए शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में जन जागरूकता लाने के लिए अति महत्वपूर्ण है। समति के सचिव नीरज पांथरी ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रखें जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

