गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है: मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल
-स्थानीय स्वयंसेवकों को टीम में किया जाएगा शामिल
पौड़ी गढ़वाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल डॉ.धीरज पांडेय ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए विभाग सतर्क है। गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में एनाइड,ड्रोन व कैमरा ट्रैप से भी गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। गुलदार की गतिविधियों की जानकारी देने और उसे चिह्नित करने के लिए वन विभाग अब स्थानीय स्वयंसेवकों को भी अपनी टीम में शामिल करेगा।
मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय कंडोलिया में डॉ.धीरज पांडेय पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में एनाइड,ड्रोन व कैमरा ट्रैप से भी गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव-गांव में जाकर स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मानव वन्यजीव की घटना होने पर तत्काल टीम को मौके पर पहुंचना होगा। इसकी लगातार निगरानी की जाएगी। इसमें लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी वन विभाग को सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर इस मौके पर वन संरक्षक गढ़वाल आकाश वर्मा, डीएफओ अभिमन्यु सिंह शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

