लाखामंडल में हुआ हिंदू सम्मेलन, परिवार और कलाकारों को मिला सम्मान
- रुपेंद्र प्रकाश महाराज ने दिया आध्यात्मिक मार्गदर्शन-संस्कृति के संरक्षण का संदेश
- चकराता में हिंदू सम्मेलन में महामण्डलेश्वर रुपेंद्र महराज ने दी आध्यात्मिक प्रेरणा
देहरादून, 08 जनवरी (हि.स.)। चकराता में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन में महामण्डलेश्वर रुपेंद्र प्रकाश महाराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक मार्गदर्शन और संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया।
धर्मनगरी लाखामंडल में सनातन सेवा समिति लाखामंडल की ओर से गुरुवार को विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने उपस्थित लोगों को हिंदू परंपरा और पारिवारिक एकता की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने,“हिंदू संस्कृति और संयुक्त परिवारों की परंपरा हमारी समाज की असली शक्ति हैं। इन्हें संरक्षित करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
जौनसार-बावर के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार अज्जू तोमर, अत्तर शाह और रेशमा शाह ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से रंग भरें।
सम्मानित किए गए परिवार और कारीगर
सम्मेलन में उन परिवारों को सम्मानित किया गया, जो कई पीढ़ियों से एक छत के नीचे प्रेम और सद्भाव से रह रहे हैं। इनमें शामिल हैं: धरतोड़ा (म्यूंडा), सिसरामाण (रविवार, भटाड), भराईक (कांडोई), हंसनाण (कुना), गोगराण (मोटी), रमोला (कांडी), भक्ताण (कांडी), खवाउड़ा (लाउडी), रूपाण (धरतोड़ा), धनाण (नाडा) और साज्याण (भटाड)। साथ ही नाई, दरज़ी, लोहार, वाद्य यंत्र वादक और काष्ठ कला विशेषज्ञ भी सम्मेलन में सम्मानित हुए।
वाद्य यंत्र वादक : गुड्डू दास और मनोज दास (मौटी), पूर्ण दास (लाखामंडल), रघुदास (छोटा चंदू) काष्ठ कला।
मंदिर निर्माण : भगत वर्मा (भटाड), मानु (लावडी)।
लोहार : बलबीर (लाउडी), जुदवीर (भटाड)।
नाई : अमित (ग्राम गोदीन)।
दर्ज़ी : गुलियो (पणखेत), भगत (छौंटाड),भगत वर्मा (कांडी)।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

