कुमाऊं केसरी खुशी राम काे जयंती पर किया याद

WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं केसरी खुशी राम काे  जयंती पर किया याद


नैनीताल, 14 दिसंबर (हि.स.)। शिल्पकार सभा नैनीताल ने रविवार को ‘कुमाऊं केसरी’ खुशी राम की 139 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया। सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता तथा संचालन मंत्री अनिल गोरखा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने खुशी राम के जीवन और समाजसेवा के प्रति उनके समर्पण को भावपूर्वक याद किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुशी राम के पौत्र पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार ‘संजू’ ने बताया कि ‘कुमाऊं केसरी’ खुशी राम ने जनेऊ कार्यक्रम जैसे सामाजिक अभियानों के माध्यम से समाज को जोड़ा और दिशा दी।

सभा के संरक्षक केएल आर्य ने कहा कि खुशी राम ने मालधन क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को पांच एकड़ भूमि आबंटित कर सैकड़ों परिवारों को बसाने का ऐतिहासिक कार्य किया। कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद अनिल गोरखा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रकाश, संजय कुमार और दीवान चंद्र सहित अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story