नैनीताल में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को होगा किसान दिवस

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को होगा किसान दिवस


नैनीताल, 07 जनवरी (हि.स.)। जनपद नैनीताल में किसानों की समस्याओं के समाधान और उन्हें तकनीकी व वैज्ञानिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को विकासखंडवार किसान दिवस आयोजित किये जाएंगे।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार 8 जनवरी को धारी, 12 फरवरी को रामगढ़, 12 मार्च को रामनगर, 9 अप्रैल को बेतालघाट, 14 मई को ओखलकांडा, 11 जून को कोटाबाग, 12 जुलाई को भीमताल तथा 13 अगस्त 2026 को हल्द्वानी में किसान दिवस आयोजित किया जाएगा।

बताया गया है कि किसान दिवस में कृषि से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, नाबार्ड, लीड बैंक प्रबंधक और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। आयोजन स्थल पर कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, सहकारिता, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास, उद्योग, गन्ना मंडी परिषद, रेशम, इफ्को, बैंक और अन्य संबंधित विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

इसी कड़ी में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने बताया कि गुरुवार 8 जनवरी को विकास खंड कार्यालय धारी में पहला किसान दिवस आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी रेखीय विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story