वाल्मीकि जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, अखाड़ों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
जोशीमठ, 28 अक्टूबर (हि.स)। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर महाग्रंथ ‘रामायण’ की रचना करने वाले महान रचनाकार ‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि की जयंती सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।
जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार से ही वाल्मीकि मंदिर को फूलों से सजाया गया तथा रात्रि जागरण के दौरान मंदिर में पूजा/अर्चना व भजन कीर्तन हुए। शनिवार को दोपहर दो बजे से शोभा यात्रा निकाली जो वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर नरसिंह मंदिर, सिंहधार, टीसीपी बाज़ार, अपर बाज़ार व छावनी बाज़ार होते हुए वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर प्रसाद वितरण के बाद समाप्त हुई।
शोभायात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर अखाड़े के करतब दिखाए गए, जिसमे किसन, बिशन, अनिल कुमार, ऋषि पाल, मुकेश, कुमेश, ओमप्रकाश, राजू , चमन, प्रेम, महिपाल, नारी लाल, झडिया राम एवम वाल्मीकि समाज के सभी बच्चे महिलाएं आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरुवाण /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।