अपर निदेशक शहरी विकास ने यात्रा मार्गों पर किया स्वच्छता व्यवस्थाओ का निरीक्षण
जोशीमठ, 28 मई (हि.स.)। शहरी विकास विभाग के अपर निदेशक डा. ललित नारायण मिश्रा ने यहां यात्रा मार्गों के साथ ही जोशीमठ नगर और श्री बद्रीनाथ धाम में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जोशीमठ में निरीक्षण के दौरान उन्होंने जोशीमठ नगर पालिका के कूड़ा सेग्रीगेशन स्थल, एमआरएफ सेंटर के साथ ही शौचालयों व विष्णुप्रयाग घाट व जोशीमठ -बद्रीनाथ यात्रा मार्ग मे स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जोशीमठ नगर की सफाई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए उन्होंने नगर पालिका द्वारा वेस्ट प्लास्टिक से निर्मित बैंच, कुर्सी, कूड़ेदान और ट्री गार्ड का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ ईओ नगर पालिका जोशीमठ एचएस रौतेला, कृष्णा पंवार, सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार मौजूद रहे।
श्री बद्रीनाथ धाम मे स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत बद्रीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित ने श्री बद्रीनाथ धाम मे स्वच्छता व्यवस्थाओ को लेकर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी अपर निदेशक को दी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकश कपरूवाण /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।