एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ
जोशीमठ, 30 दिसंबर (हि.स.)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शिविर स्थल नन्दा देवी प्रांगण डांडो में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मतदाता जागरूकता नाटक की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ भुवन चंद्र उनियाल अध्यक्ष प्रबंध समिति विद्या मंदिर, विशिष्ट अतिथि दर्वेश्वर प्रसाद थपलियाल प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने मां शारदे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार ने महिला मंगल दल अध्यक्ष डांडो आशा सती, सरोजिनी नौटियाल ,पूनम नौटियाल का शिविर संचालन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा भगवान श्री राम के रंगारंग भजनों ने सब का मन मोहा।
अमन पंवार तथा स्नेहलता के संयुक्त संचालन में शिविरार्थी कैंप कमांडर रितिक रावत तथा प्रिंसी पांडे ने शिविर के अनुभवों को साझा किया। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों की प्रस्तुति और अभिव्यक्ति को सराहा। कार्यक्रम अध्यक्ष शंभू प्रसाद चमोला ने शिविर के सभी 50 स्वयंसेवकों को शिविर के सम्पन्न होने पर बधाई दी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए वॉलंटियर्स नवनीत, प्रिंसी पांडेय, शुभम बिष्ट, हिमांशु तथा नियति सती को एनएसएस प्रकोष्ठ से प्राप्त नगद पुरस्कार की राशि भी दी गई। कार्यक्रम में वीना मंद्रवाल, शशि कुंवर साहित डांडो वॉर्ड के सभी मातृ शक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।