सड़क विहीन गणाई-दाड़मी के ग्रामीण करेंगें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सड़क विहीन गणाई-दाड़मी के ग्रामीण करेंगें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, डीएम को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
सड़क विहीन गणाई-दाड़मी के ग्रामीण करेंगें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, डीएम को सौंपा ज्ञापन


गोपेश्वर/जोशीमठ, 13 फरवरी (हि.स.)। ग्राम सभा गणाई की प्रधान कान्ति देवी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार करने के निर्णय की जानकारी दी है।

डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि आजादी के बाद से ही ग्राम दाड़मी व कोट गणाई के ग्रामीण सड़क से वंचित है। करीब पांच दशक से ग्रामीण सड़क के लिए निरंतर संघर्ष व पत्राचार कर रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद ग्रामीणों को भरोसा हो चला था कि अब तो ये गांव सड़क से जुड़ ही जायेंगे, लेकिन राज्य गठन के 24 वर्ष बाद भी ग्रामीणों का सड़क का सपना पूरा नहीं हो सका।

ज्ञापन मे कहा गया है कि लोनिवि की उदासीनता व शासन के निक्कम्मेपन के कारण गणाई क्षेत्र के चार गांवों के ग्रामीण सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है, और अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

ज्ञापन पर ग्राम प्रधान कान्ति देवी के अलावा महिला मंगल दल गणाई, दाड़मी व जिपं सदस्य सूरज सैलानी आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story