जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष बने संदीप जैन

WhatsApp Channel Join Now
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष बने संदीप जैन


जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष बने संदीप जैन


हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)।जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के उत्तराखंड प्रभाग का स्थापना समारोह बहादराबद स्थित होटल में आयोजित किया गया। स्थापना समारोह में वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी संदीप जैन को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, पीयूष जैन को उपाध्यक्ष व नितिन जैन को मुख्य सचिव की शपथ दिलायी गयी। इसके साथ ही महिला विंग व यूथ विंग की स्थापना भी की गयी। अर्चना जैन को महिला विंग की अध्यक्ष व सौरभ जैन को यूथ विंग के अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी गयी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि जैन समाज के दर्शन से प्रेरित जेआईटीओ केवल संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है और विश्वपटल पर सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संगठन में नैतिकता के साथ आर्थिक उन्नति, समर्पण के साथ सेवा एवं लोकहित को ध्यान में रखकर विनम्रता एवं ज्ञान के साथ व्यापार को सदृढ़ बनाने के प्रयास किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण, ज्ञान का विस्तार व सेवा का समर्पण संस्था का प्रमुख उद्देश्य है।

उद्यमिता को साधन बनाकर शिक्षा, रोजगार, स्टार्टअप समर्थन, स्वास्थ्य और समाजसेवा में ठोस योगदान देना ही जेआईटीओ की पहचान है। उत्तराखंड जैसे आध्यात्मिक और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध राज्य में जेआईटीओ की भूमिका केवल व्यापारिक नेटवर्किंग तक सीमित नहीं होगी, बल्कि यह वैल्यू बेस्ड ग्रोथ मॉडल का उदाहरण बनेगा। जहां निर्णय लाभ से नहीं, विवेक से लिए जाएंगे।

उपाध्यक्ष पीयूष जैन ने कहा कि जेआईटीओ किसी एक वर्ग या व्यवसाय का मंच नहीं है। बल्कि मूल्यों पर आधारित नेतृत्व आंदोलन है। समाज में सात्विकता और पवित्रता के साथ व्यापार को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाना है और इसी दिशा में हम सभी प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर जेआईटीओ एपेक्स के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी, जनरल सेक्रेटरी ललित डांगी एवं विशेष अतिथी एपेक्स वर्किंग कमेटी के नरेंद्र समर, जेआईटीओ नॉर्थ ज़ोन के एपेक्स डायरेक्टर एवं चेयरमैन रमन जैन, वाइस चेयरमैन राजकुमार जैन एवं पारसमल जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी अर्पित जैन, अभिषेक वैद्य, लेडीज विंग की कन्वेनर सुरभि जैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story