पड़ोसी पर डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उठा ले जाने का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 19 जनवरी (हि.स.)। दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र से एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची को घर से चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने ओर बच्ची को बरामद करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र निवासी मोसिना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुरादाबाद का एक व्यक्ति पिछले कुछ महीनों से उनके पड़ोस में अकेले रह रहा था,जो 17 जनवरी की शाम उनकी डेढ़ साल की पुत्री को उनके घर से चोरी कर ले गया।घटना के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं और बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं।

पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story