पेड़ की टहनियों में फंसा गुलदार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के रणसुरा गांव में शिकार की तलाश में आया एक गुलदार पेड़ की टहनियों में उलझ गया। पेड़ में फंसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर चिड़ियापुर के रेस्क्यू सेंटर में पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक एक गुलदार जंगल से निकलकर रणसुरा गांव से लगे खेतों में पहुंच गया। संभवतः गुलदार कुत्ते के शिकार की तलाश में गांव में आया था। लेकिन पता नहीं कैसे वह एक पॉपुलर के पेड़ की टहनियों में फंस गया। गुलदार को पेड़ में फंसा देख ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी शीशपाल सिंह व वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित ध्यानी और एसडीओ हरिद्वार पूनम कैंथोला के साथ बचाव दल भी मौके पर पहुंचा।

डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि गुलदार को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया है। पेड़ पर फंसने से गुलदार के पैर में चोट आई है। उसको जंगल मे छोड़ने के बजाय चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में उपचार के लिए भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story