सनातन परंपरा और मानवतावादी शिक्षा को मिलेगा बल: विनय शंकर पांडेय
हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। वैरागी द्वीप स्थित शताब्दी समारोह स्थल पर अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग का उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि यह आयोजन न केवल हरिद्वार बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और यह सनातन परंपरा व मानवतावादी शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि इस हाई-टेक मीडिया केंद्र के माध्यम से शताब्दी समारोह की गतिविधियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा और यह आधुनिक पत्रकारिता और डिजिटल संचार के मानकों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्र की कार्यप्रणाली की सराहना की और इसे सुदृढ़ सूचना तंत्र की एक अनिवार्य कड़ी बताया।
समारोह में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार और अपर कुंभ मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

