हरमनमीत की सेना और मातृभूमि के प्रति सेवा की चार पीढ़ियों की सशक्त परंपरा

WhatsApp Channel Join Now
हरमनमीत की सेना और मातृभूमि के प्रति सेवा की चार पीढ़ियों की सशक्त परंपरा


हरमनमीत की सेना और मातृभूमि के प्रति सेवा की चार पीढ़ियों की सशक्त परंपरा


देहरादून, 13 दिसंबर (हि.स.)। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कैडेट हरमनमीत सिंह रीन अधिकारी के रूप में आज कमीशन हुए। हरममीत की सेना में चार पीढ़ियों की सशक्त परंपरा को एक नया आयाम मिला।सीटीडब्ल्यू एमसीटीई में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले अधिकारी हरमनमीत सिंह रीन ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित बायोनेट पिन एवं सिक्स स्टार टॉर्च अर्जित की। खेलकूद में भी उन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें स्क्वैश में हाफ ब्लू और टेनिस में मेरिट कार्ड शामिल है, जो उनके सर्वांगीण विकास, दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुकरणीय अनुशासन को दर्शाता है।वे अपने पिता सेवारत अधिकारी कर्नल हरमीत सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए सेना में कमीशन प्राप्त करने वाले परिवार की तीसरी पीढ़ी बने हैं। उनकी माता हरवीन रीन, 26 वर्षों के अनुभव वाली समर्पित शिक्षाविद् हैं, जिनका मार्गदर्शन और प्रेरणा उनके जीवन में सदैव महत्वपूर्ण रही है।कमीशनिंग के अवसर पर लेफ्टिनेंट हरमनमीत सिंह रीन ने कहा कि, “यह मेरे और मेरे परिवार के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। मुझे देशसेवा की इस पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। यह समारोह परिवार के लिए विशेष गौरव का अवसर रहा, जिसने वर्षों से राष्ट्रसेवा को अपना ध्येय बनाया है।''

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story