प्राधिकरण ने की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर कार्रवाई
Jan 12, 2026, 18:16 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के रुड़की कार्यालय द्वारा मंगलौर में मुंडलाना रोड पर मुस्तकीम द्वारा 26 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में अनाधिकृत प्लाटिंग को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। रुड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
स्थल पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ता को निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए। अन्यथा की स्थिति में आपराधिक धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

