बिना पंजीकरण संचालित होटल पर प्रशासन की सख्ती, भटेलिया में होटल सील

WhatsApp Channel Join Now
बिना पंजीकरण संचालित होटल पर प्रशासन की सख्ती, भटेलिया में होटल सील


नैनीताल, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भटेलिया क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित एक होटल पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। एसडीएम धारी अंशुल भट्ट ने स्वयं ग्राहक बनकर जांच की, जिसमें होटल का पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं पाया गया। प्रशासन ने बिना पंजीकरण होटल संचालन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

शिकायत प्राप्त होने पर धारी के उपजिलाधिकारी अंशुल भट्ट स्वयं ग्राहक बनकर भटेलिया क्षेत्र स्थित एक होटल पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि न तो होटल का पर्यटन विभाग में पंजीकरण था और न ही उसके संचालन की कोई वैध अनुमति, इसके बावजूद खुलेआम कमरों की बुकिंग की जा रही थी। एसडीएम के अनुरोध पर होटल कर्मचारियों ने न केवल कमरा दिखाया,बल्कि उसे बुक भी कर दिया। इसके पश्चात मौके पर ही होटल को सील कर दिया गया।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित होटल संचालक के विरुद्ध पूर्व में भी पर्यटन विभाग की ओर से दो बार चालान किया जा चुका है। बावजूद होटल का संचालन जारी था। नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए होटल को सील किया गया है और चेतावनी दी गई है कि भविष्य में बिना पंजीकरण होटल खोलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र के अन्य होटल एवं होम-स्टे में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा और बिना पंजीकरण संचालित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जनपद मुख्यालय एवं पर्यटन नगरी नैनीताल में लंबे समय से अवैध रूप से संचालित होटलों, गेस्ट हाउसों और होम-स्टे को लेकर प्रश्न उठते रहे हैं। हाल ही में नैनीताल होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने एक पत्रकार वार्ता में दावा किया था कि शहर में लगभग 400 पंजीकृत होटल हैं,जबकि लगभग इतनी ही संख्या में अवैध होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे संचालित हो रहे हैं। एसोसिएशन ने प्रशासन पर इन अवैध प्रतिष्ठानों के प्रति उदासीनता बरतने तथा संरक्षण देने के आरोप भी लगाए थे। मुक्तेश्वर क्षेत्र में की गई यह कार्रवाई उसी पृष्ठभूमि में प्रशासन की सख्ती का संकेत मानी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story